Bomb Threat: आज सुबह जहां एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी, वहीं अब इंडिगो की 2 फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है, इस खबर के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया.

प्लेन को उड़ाने की धमकी

बता दें कि मुंबई हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम की धमकी मिली है, मुंबई हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम की धमकी इंडिगो फ्लाइट 6E 1275, मुंबई से मस्कट के लिए रवाना हो रही थी.

इसके बाद इंडिगो फ्लाइट 6E 56, मुंबई से जेद्दा जा रही थी, दोनों को बम की ही धमकी मिलने के बाद सुरक्षा अलर्ट घोषित किया गया. वहीं ये तीनों इंटरनेशनल फ्लाइट हैं.

फ्लाइट में बम होने की मिली धमकी

इंडिगो की एक फ्लाइट 6E 56 मुंबई से जेद्दाह जा रही थी और दूसरी फ्लाइट 6E 1275 ने भी मुंबई से मस्कट के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन जब दोनों फ्लाइट आसमान में थीं तो एयरपोर्ट स्टाफ को दोनों फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली.

आनन फानन में दोनों फ्लाइट की नजदीकी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराकर डॉग और बम स्कवाड से जांच कराई गई, पैसेंजरों और क्रू मेंबर्स को रेस्क्यू कर लिया गया है.

फ्लाइट की कराइ इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट ने मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, इस फ्लाइट को न्यूयॉर्क जाना था, लेकिन जब फ्लाइट आसमान में थी तो क्रू मेंबर्स को फ्लाइट में बम होने का अलर्ट मिला.

बम होने की खबर सुनते ही उनके होश उड़ गए, आनन फानन में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग अनाउंस की गई तो पैसेंजरों में हड़कंप मच गया. फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया था.

दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई, बम और डॉग स्कवाड से प्लेन का कोना-कोना खंगाला गया, पैसेंजरों और उनके सामान की चैकिंग भी की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

ट्रेन को भी उड़ाने की धमकी

बता दें कि 3 फ्लाइटों के अलावा भारत में एक ट्रेन को भी उड़ाने की धमकी मिली है, मुंबई-हावड़ा मेल को टाइमर बम से ब्लास्ट करके उड़ाने की धमकी मिली तो रेलवे में हड़कंप मच गया, आज सुबह करीब 4 बजे ऑफ-कंट्रोल रूम को यह संदेश मिला, जैसे ही मैसेज रिसीव हुआ, रेड अलर्ट जारी कर दिया गया.