Bahraich Violence News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में छोटी सी चिंगारी ने अब आग का रूप ले लिया है, हिंसा को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
भारी पुलिस बल तैनात
दो एसपी और दो एसएसपी रैंक के अफसर फील्ड भी में उतारे गए हैं. दो एएसपी चार डिप्टी एसपी के साथ मौके पर RAF और पीएसी भी भेजी गई गई है. जिले में अब 10 कंपनी PAC, 2 कंपनी CAPF तैनात है.
युवक की हो गई थी मौत
बता दें, रविवार को हुई हिंसा में 22 वर्ष के राम गोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई थी. इसके बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया. सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद मृतक राम गोपाल मिश्रा के परिवार ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया,
उग्र भीड़ ने फूंकी गाड़ियां
शव को लेकर परिजन और भीड़ तहसील में प्रदर्शन के लिए आगे बढ़ गई. इस दौरान लोगों ने पुलिस को भी घेर लिया. गाड़ियां फूंक दीं और दुकानों में आग दी.
राम गोपाल की मौत के बाद कल शाम से जारी बवाल अगले दिन भी जारी रहा. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रशासन को पुलिस बल का भी प्रयोग किया. विरोध में लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
हिंसा को देखते हुए मौके पर STF का दंगा नियंत्रण वाहन बुला लिया गया है. बहराइच में हालात काबू करने के लिए एडीजी लॉ एंड आर्डर और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश खुद सड़क पर उतरे हैं.
छावनी में तब्दील इलाका
इसके अलावा कई थानों की फोर्स को बहराइच के महसी इलाके में लगाया गया है. आसपास के दूसरे जिलों की फोर्स भी लगाने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है.
वहीं कल शाम से जारी बवाल के बाद आज दोपहर से हालात कंट्रोल में आने शुरू हुए हैं. हालांकि, इस दौरान कई घरों, दुकानों, गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. इलाके में जमकर उपद्रव देखा गया.
बढ़ती हिंसा को देखते हुए जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. हरदी थाना प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी को निलंबित किया जा चुका है.
सीएम योगी के आदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह सचिव संजीव गुप्ता और एडीजी कानून व्यवस्था मौके पर पहुंचे हुए हैं. अभी तक 30 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है. एफआईआर भी दर्ज की गई है.