Delhi CM Atishi Meets PM Narendra Modi: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आतिशी (Atishi) ने सोमवार (14 अक्टूबर 2024) को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की.
पीएम मोदी से मुलाक़ात
बता दें कि आतिशी ने 21 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. आतिशी की नई मंत्रिपरिषद में सबसे पहले सौरभ भारद्वाज ने शपथ ली थी, उसके बाद गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और दिल्ली कैबिनेट में नए सदस्य मुकेश अहलावत ने शपथ ली थी.
हालांकि, आतिशी का कार्यकाल संक्षिप्त होगा, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम आतिशी की मुलाकात की तस्वीर प्रधानमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर की गई है.
सीएम आतिशी की आज पीएम से मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट है. इसी के साथ वह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गईं थीं.
वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वाली सबसे कम उम्र की महिला हैं. आतिशी को एलजी विनय कुमार सक्सेना ने आठवें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी.
केजरीवाल ने दिया था इस्तीफा
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा 17 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी को पार्टी विधायक दल का नेता चुनाव गया था.
उसी के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री का पद संभाला था. उन्होंने दिल्ली सचिवालय में पदभार ग्रहण करते वक्त दो कुर्सियां लगाई थीं. एक पर वह खुद बैठती हैं और दूसरा खाली रहता है. इनमे खाली कुर्सी बड़ी है.
सीएम बनने पर क्या बोलीं थी?
बता दें, आतिशी ने पदभार संभालने के बाद कहा था कि चार महीने बाद इस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल को बिठाएंगे.
जिस तरह राजा दशरथ के पुत्र भरत ने भगवान श्रीराम के खड़ाऊं रखकर काम किया, वैसे ही मैं अगले चार महीने तक मुख्यमंत्री का पद संभालूंगी. उन्होंने ये भी कहा था कि आज मेरे मन की वही व्यथा है जो भरत की थी, जब भगवान श्रीराम 14 वर्ष के लिए वनवास गए थे.