Haryana CM Shapath: नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) ने गुरुवार को एक बार फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. नायब सिंह सैनी ने लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.
ये दिग्गज नेता हुए शामिल
इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित एनडीए के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी भी देखी गई.
इस मौके पर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पंचकूला के दशहरा मैदान में किया गया.
क्यों चुना गया आज का दिन
सैनी कैबिनेट में 13 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए इस दिन को इसलिए चुना क्योंकि इस दिन वाल्मीकि जयंती है.
ऋषि-कवि वाल्मीकि हिंदू महाकाव्य रामायण के रचयिता हैं और दलितों के बीच उनका बहुत सम्मान है. इस अवसर पर एनडीए शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे.
बता दें कि नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण के मौके पर हरियाणा बीजेपी (Haryana BJP) के वरिष्ठ नेता और अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज (Anil Vij) ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
इन नेताओं ने भी ली शपथ
अनिल विज के बाद कृष्ण लाल पंवार ने शपथ लिया. कृष्णलाल के बाद राव नरवीर सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. इनके बाद महिपाल ढांडा ने भी बतौर मंत्री शपथ ली. डॉ. अरविंद शर्मा गोहाना भी कैबिनेट मंत्री बने. वहीं, श्याम सिंह राणा को राज्य मंत्री बनाया गया है.
बरवाला से रणवीर सिंह गंगवा को भी राज्यमंत्री बना गया. रणवीर सिंह के बाद कृष्ण बेदी नरवाना राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लिया. श्रुत चौधरी को भी राज्य मंत्री बनाया गया है. आरती राव ने भी राज्यमंत्री का पदभार संभाला है. राजेश नागर और गौरव गौतम को भी राज्य मंत्री बनाया गया है.
क्यों खास था शपथ ग्रहण समारोह
आज BJP के लिए नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण समारोह एक शक्तिप्रदर्शन की तरह था. इसकी एक सबसे बड़ी वजह आने वाले समय में महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले चुनाव भी हैं.
BJP इस शपथ ग्रहण समारोह से इन दोनों राज्यों की जनता को संदेश देने की कोशिश करते दिखी कि अगर महाराष्ट्र और झारखंड में भी बीजेपी को मौका मिलता है तो वो जनता के हित में फैसले लेने में जरा भी देरी नहीं करेगी.