Femina Miss India 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) की रहने वाली निकिता पोरवाल को फेमिना मिस इंडिया 2024 का ताज पहनाया गया, निकिता एक एक्टर भी हैं जो 18 साल की उम्र से काम कर रही हैं और उन्होंने एक टीवी एंकर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.

नंदिनी गुप्ता ने पहनाया ताज

बता दें कि निकिता को यह ताज राजस्थान की निवर्तमान खिताबधारी नंदिनी गुप्ता से मिला, जिन्होंने 2023 से यह खिताब अपने पास रखा हुआ था, निकिता पोरवाल (Nikita Porwal) ‘मिस मध्य प्रदेश’ भी जीत चुकीं हैं.

बनीं फेमिना मिस इंडिया 2024

निकिता अब तक 60 से ज्यादा शोज में काम कर चुकी हैं और उन्होंने एक फिल्म में भी काम किया है जो कई इंटरनेशनल फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है और जल्द ही भारत में रिलीज होगी।

बता दें, फ़ेमिना मिस इंडिया में रेखा पांडे पहली रनर अप तो आयुषी ढोलकिया दूसरी रनर अप साबित हुईं. फ़ेमिना मिस इंडिया 2024 कार्यक्रम का आयोजन मुम्बई के महालक्ष्मी स्थित फ़ेमस स्टूडियो में 16 अक्तूबर की रात को‌ किया गया.

ऐश्वर्या से हैं प्रेरित

यह कार्यक्रम अगले दिन देर रात तक चला. निकिता पोरवाल ने अपनी उच्च शिक्षा बड़ौदा के महाराजा सयाजी राव यूनिवर्सिटी से पूरी की है. निकिता एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय को अपना आदर्श मानती रही हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेती रही हैं.

200 लड़कियों में से हुआ चयन

मध्य प्रदेश से करीब 200 लड़कियों ने इसमें भाग लिया था, प्रथम राउंड दिल्ली में हुआ था, जिसमें से टॉप 5 में निकिता का सिलेक्शन हुआ, टॉप 5 का सेकंड राउंड मुंबई में आयोजित हुआ, जिसमें से एक स्टेट से एक पार्टिसिपेंट चुनना था, उसमें भी निकिता चुनी गई.

इस आयोजन में करीब 40 राज्यों की अलग-अलग लड़कियां अपने-अपने स्टेट को रिप्रजेंट कर रही थीं, अब निकिता मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

ये है निकिता का सपना

निकिता का सपना है कि वो संजय लीला भंसाली की फिल्मों में काम करें. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा ने भी ये टाइटल जीता था और उसके बाद कई सालों से संजय लीला भंसाली की फिल्मों का हिस्सा रह रही हैं.