MP Weather Update: मध्य प्रदेश से मानसून की पूरी तरह से विदाई हो चुकी है, मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों के तापमान में भारी अंतर देखने को मिल रहा है. कई जिलों में तेज धूप व गर्मी का असर है.

होने लगा ठंडी का एहसास

जैसे-जैसे अक्तूबर का महीना आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे मौसम में ठंडक का अहसास बढ़ रहा है, दिन में तेज धूप और गर्मी तो परेशान कर ही रही है, लेकिन रात के समय तापमान में कमी के चलते हल्की ठंडक का अनुभव हो रहा है.

ऐसा रहा बुधवार को मौसम

राजधानी भोपाल में बुधवार को हल्की धूप के साथ ही आसमान में दिनभर बादल छाए रहे. वहीं गुरुवार को दिन का तापमान आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा दर्ज किया गया, जबकि रात के तापमान में हल्दी गिरावट दर्ज हुई.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिनों में गुलाबी ठंड से रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं अगले एक-दो दिनों में मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा.

मौसम विभाग का कहना है कि 20 अक्टूबर के बाद हल्की ठंड की शुरूआत हो सकती है. बता दें, बुधवार को गुना का अधिकतम तापमान 37 डिग्री के करीब दर्ज किया गया.

तापमान में हुई बढ़ोतरी

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश का सबसे अधिक तापमान खजुराहो जिले में दर्ज किया गया, जो की 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं प्रदेश में रात का सबसे कम तापमान राजगढ़ जिले में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बारिश होने के आसार

मौसम विभाग ने शुक्रवार को जबलपुर, इंदौर और नर्मदापुरम संभागों में हल्की बारिश की संभावनाजताई है, इस तरह की स्थिति दो दिन और बनी रह सकती है. बाकी जिलों में रात के तापमान में धीरे-धीरे कमी आने की भी संभावना है.

अब तक प्रदेश के 35 जिलों से बारिश विदा हो चुकी है, लेकिन मौसम विभाग को प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना नजर आ रही है, हालांकि, हल्की नमी अभी भी आसपास बनी रहेगी, मानसून के विदा होते ही प्रदेश में ठंड भी दस्तक देने लगेगी.