BRICS Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस के दौरे पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी 22 से 23 अक्टूबर 2024 तक रूस की यात्रा करेंगे.

पुतिन ने किया आमंत्रित

16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आमंत्रित किया है. इस ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन रूस के कजान में किया जा रहा है.

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह सम्मेलन नेताओं को दुनिया के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा. मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि इस शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स की ओर से शुरू की गई पहलों की प्रगति का आकलन किया जाएगा

यह भविष्य में सहयोग के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान करने के लिए एक मूल्यवान अवसर भी प्रदान करेगा. सम्मेलन में भाग लेने के लिए सभी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहेंगे.

कई नेताओं से हो सकती है मुलाकात

माना जा रहा है कि ब्रिक्स सम्मेलन के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस में उस समय मौजूद कई देशों के प्रधानमंत्रियों एवं राष्ट्रपतियों से मुलाकात करेंगे. ब्रिक्स संगठन के विस्तार के बाद रुस में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन को काफी अहम माना जा रहा है. रुस लगातार ब्रिक्स करेंसी की बात कर रहा है.

माना जा रहा है डॉलर को लेकर अमेरिकी मनमानी पर लगाम लगाने के लिए ब्रिक्स सदस्य देश एक वैकल्पिक करेंसी सामने लेकर आ सकते हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से यह पहला मौका है, जब रूस में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है.

कर सकते हैं द्विपक्षीय बैठक

इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ब्रिक्स सदस्यीय देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं, वहीं पीएम मोदी इससे पहले जुलाई में भी रूस का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने पुतिन के साथ वार्ता की, जिसके दौरान व्यापार और रक्षा सौदों सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई.

बता दें की अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से भी सम्मानित किया गया था.