Jharkhand Election 2024: झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एनडीए गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सेट कर दिया है. रांची के प्रदेश बीजेपी कार्यालय में शुक्रवार को बीजेपी और आजसू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट शेयरिंग का ऐलान किया है.

10 सीटें आजसू को मिली

पार्टी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने सीट शेयरिंग के फॉर्मूले की घोषणा की है. बीजेपी के मुताबिक झारखंड की 81 में से 10 सीटें आजसू को दी गई है.

आपको बता दें, झारखंड में NDA के अंदर बीजेपी- 68, आजसू-10, जेडीयू-2 और LJP (रामविलास) पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

68 सीटों पर लड़ेगी भाजपा

झारखंड की 68 सीटों पर बीजेपी खुद लड़ेगी, जबकि 2 सीट नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और एक सीट चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) को देने का फैसला किया गया है.

क्या बोले शिवराज सिंह चौहान

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री और झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा, राज्य में बीजेपी, आजसू, जेडीयू और लोजपा रामविलास साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. चुनाव प्रचार भी हम साथ में करेंगे.

वहीं इस दौरान असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा, झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी मौजूद थे.

दो चरणों में होंगे चुनाव

झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं, जहां पर 2 चरणों में मतदान होने है. बता दें कि पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को प्रस्तावित है. 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. झारखंड में सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 42 है.

22 अक्टूबर को दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी होगी. दूसरे चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी. उम्मीदवार 1 नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं.