Breaking News: देशभर में शनिवार को एक ही दिन में 20 से अधिक विमानों में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया, लगातार मिल रहीं इन धमकियों से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा है.
20 विमानों को मिली धमकी
बता दें पिछले 24 घंटे में 20 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. फ्लाइट्स में बम की धमकी कौन दे रहा, यह कोई साजिश है या इसमें शरारती तत्व का हाथ? सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई हैं.
पिछले कुछ महीनों से ऐसी धमकियों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 4 एयरलाइन कंपनियों के 20 विमानो को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
इन विमानों को दी गई धमकी
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर के विमानों को धमकी मिली है, वहीं इनमें से कुछ विमानों की आपात लैंडिंग भी करानी पड़ी।
40 विमानों में बम की अफवाह
धमकी मिलने वाली फ्लाइट में इंडिगो की दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल, जोधपुर से दिल्ली और विस्तारा की उदयपुर से मुंबई जाने वाली उड़ान शामिल हैं. पिछले कुछ दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 40 से अधिक उड़ानों को बम की धमकियां मिली थीं, जो बाद में झूठी साबित हुईं।
क्या बोले एयरलाइन के प्रवक्ता
अकासा एयरलाइन (Akasa Airlines) के प्रवक्ता ने कहा कि 19 अक्टूबर को कुछ विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी के बाद हमने तुरंत स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की और जरूरी कदम उठाए.
इंडिगो एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि जोधपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को धमकी मिली थी. इसके अलावा हैदराबाद से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट को भी धमकी दी गई थी.