MP Weather: मध्यप्रदेश से मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है, अब प्रदेश के कई जिलों में तेज धूप व गर्मी का प्रभाव देखने को मिल रहा है. अधिकांश जिलों के तापमान में भारी अंतर आ गया है.

यहां पर हुई बारिश

दक्षिणी हिस्से के जिलों में बारिश जारी है, ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के एक्टिव होने से ऐसा मौसम है, शुक्रवार को छिंदवाड़ा, धार, खंडवा और बालाघाट में बारिश हुई.

जल्द पड़ेगी गुलाबी ठंड

भोपाल में शुक्रवार को तेज धूप खिली. वहीं, शुक्रवार को दिन का तापमान आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा दर्ज रहा, जबकि रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हुई. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिनों में गुलाबी ठंड से रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

अगले एक-दो दिन में मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा. वहीं 20 अक्टूबर के बाद हल्की ठंड की शुरुआत हो सकती है. बता दें, शुक्रवार को गुना का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

तापमान में भी बढ़ोतरी

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश का सबसे अधिक तापमान गुना में दर्ज किया गया, जो 37 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अतिरिक्त खजुराहो का 36.8 डिग्री और ग्वालियर में 36.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.

मौसम विभाग का कहना है कि 20 अक्टूबर के बाद से प्रदेश में ठंड बढ़ने का असर दिखाई देने लगेगा, जिससे शुरुआती दौर में रात में पारा 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच सकता है. हालांकि, अक्टूबर के आखिरी में दिन के तापमान में भी गिरावट होने लगेगी.