US President Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने में अब महज 15 दिन ही बचे हैं. ऐसे में अब अरबपति कारोबारी और टेस्ला के सीओओ एलन मस्क भी इन चुनावों में ट्रंप की जीत की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए खुलकर प्रचार कर रहे हैं.

एलन मस्क बाटेंगे पैसे?

इसी कड़ी में मस्क ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. मस्क ने कहा है वो राष्ट्रपति चुनाव की तारीख तक हर रोज चुने गए किसी एक वोटर को 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 8.40 करोड़ रुपये देंगे.

पर इस शर्त के साथ कि वोटर को उनकी एक याचिका पर हस्ताक्षर करना होगा. दरअसल इस पिटीशन में बोलने का आजादी और हथियार रखने के अधिकारों को बनाए रखने की गारंटी दी गई है. पर दिलचस्प बात ये हैं कि विजेता सात स्विंग राज्यों से ही चुने जाएंगे.

ये राज्य हैं इसमें शामिल

इन राज्यों में एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवाडा, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन शामिल हैं. मस्क की इस घोषणा पर डेमोक्रेटिक पार्टी ने सवाल उठाए हैं. पेन्सिलवेनिया के डेमोक्रेटिक गवर्नर जोश शापिरो ने इसे लेकर कानून प्रवर्तन एजेंसियों से जांच की मांग की है.

क्या है एलन मस्क का इरादा

जैसा कि नाम से जाहिर होता है, स्विंग स्टेट्स अमेरिका के वो राज्य हैं जहां के मतदाताओं का रुख स्पष्ट नहीं है कि वे किस पार्टी का समर्थन करेंगे. लिहाज़ा काफी हद तक इन स्टेट्स पर ही किसी कैंडिडेट की जीत-हार तय होती है.

इन सात राज्यों में कुल मिलाकर 93 इलेक्टोरल वोट्स हैं जो जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. मिसाल के तौर पर अगर पेंसल्वेनिया की ही बात करें तो ये सबसे बड़ा स्विंग स्टेट है. कुल 19 इलेक्टोरल वोट्स के साथ.

याचिका पर होंगे हस्ताक्षर

कई एक्सपर्ट ये बता चुके हैं कि पेंसल्वेनिया स्टेट ट्रम्प और हैरिस, दोनों के लिए जीतना जरूरी है. जिस याचिका पर एलन मस्क वोटर से साइन करने की अपील कर रहे हैं वो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और हथियार रखने के अधिकार की गारंटी देता है.

जिन भी वोटर्स को 1 मिलियन डॉलर की राशि चाहिए उनके लिए सबसे पहली शर्त है कि वो रजिसटर्ड वोटर हो. इसके अलावा मतदाता को सात स्विंग राज्यों में से किसी एक का निवासी होना चाहिए.