Bomb Threat To Flights: देश में विमानों में बम की धमकी का सिलसिला थम नहीं रहा है, अब एक बार फिर से 85 विमानों को उड़ाने की धमकी मिली है. इनमे इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और अकासा एयर की 85 फ्लाइट्स शामिल है.
एक दिन पहले हुई थी मीटिंग
इनमें से 20 फ्लाइट्स एअर इंडिया, 20 इंडिगो, 20 विस्तारा और 25 अकासा की हैं, एक दिन पहले 23 अक्टूबर को ही इन धमकियों को लेकर आईटी मिनिस्ट्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, मेटा और एयरलाइन कंपनियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी.
सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों के पूछा था कि इन खतरनाक अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए आपने क्या किया है, ये जो हालात हैं, उनसे जाहिर होता है कि आप जुर्म को बढ़ावा दे रहे थे.
90 FIR हुई है दर्ज
वहीं इससे पहले दिल्ली पुलिस ने पिछले आठ दिनों में 90 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी के संबंध में आठ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं.
जिन उड़ानों को धमकी मिली हैं, उनमें अकासा, एअर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा की सेवाएं शामिल हैं. ये उड़ानें दिल्ली से विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए संचालित होती हैं. पुलिस का कहना है कि इन मामलों में जांच की जा रही है.
साइबर सेल रख रही नजर
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर सेल की विभिन्न टीमें उड़ानों पर जारी खतरों को लेकर एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गतिविधियों पर नजर रख रही हैं. एक हफ्ते से भी कम समय में 170 से अधिक उड़ानों को बम की धमकी मिली है. इस बीच, सरकार एयरलाइनों को बम की धमकियों से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है.