Diljit Dosanjh Event Ticket: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कोल्डप्ले (Coldplay) के लिए अवैध टिकट बिक्री के सम्बन्ध में ED ने पांच राज्यों में छापेमारी की है. ये छापेमारी दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलुरु में हुई है.
यह कदम विभिन्न राज्यों में धोखाधड़ी वाली टिकट बिक्री के संबंध में कई FIR दर्ज किए जाने के बाद उठाया गया है. म्यूज़िक ऑफ़ द स्फ़ेयर्स वर्ल्ड टूर शो के आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर बुक माई शो और जोमैटो लाइव ने बताया कि उनके प्लेटफॉर्म से कुछ ही मिनटों में सारे टिकट बिक गए.
लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी
और इस वजह से इन टिकटों की कालाबाजारी हुई थी. इसके बाद कई लोगों के साथ धोखाधड़ी या धोखाधड़ी से टिकट बेचने की खबरें सामने आईं थी. रेड में गोरखधंधे में इस्तेमाल में लाए गए कई सामग्रियों को जब्त किया गया है.
दिलजीत और कोल्डप्ले का ‘म्यूज़िक ऑफ़ द स्फ़ेयर्स वर्ल्ड टूर’ शो है. दोनों शो के प्रमुख आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर्स बुक माई शो और ज़ोमैटो लाइव ने बताया कि उनके प्लेटफॉर्म पर कुछ ही मिनटों में सभी टिकट बिक गए.
हो रही टिकटों की कालाबाजारी
इन दोनों कर्मिशयल पार्टनर का कहना है कि टिकटों की कालाबाजारी हुई है. तेजी से टिकट बिकने के बाद, फर्जी टिकट बिक्री के जरिए ठगी की कई शिकायतें मिली हैं.
कई लोगों को पता चला कि उन्हें नकली टिकट बेचे गए थे या सही टिकटों के लिए काफी ज्यादा पैसे लिए गए. इस मामले में कई राज्यों में कई FIR दर्ज की गई हैं.
वहीं बता दें कि ED की इस कार्रवाई का उद्देश्य टिकटों की अवैध बिक्री और इस घोटाले में शामिल वित्तीय नेटवर्क की जांच करना और ऐसी अवैध गतिविधियों से कमाई गई अपराध की आय का पता लगाना था.
सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल
ईडी की जांच से पता चला है कि नकली टिकट इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम का उपयोग करके बेचे जा रहे थे. मामले की तह तक जाने के लिए जांच एजेंसी ED द्वारा सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की गई. चर्चित गायक दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले से जुड़े कंसर्ट की अवैध टिकट की बिक्री से जुड़े मामले में की जा रही है.