Weather Alert Today: इस बार एमपी में दिवाली से पहले ठंड ने अपने पैर पसार लिए हैं, अभी से लोगों को हलकी ठंड का एहसास होने लगा है, वहीं मौसम विभाग ने 27, 28 और 29 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है.

धनतेरस पर गिर सकता है पानी

29 अक्टूबर को धनतेरस से ही 5 दिवसीय दिवाली उत्सव की शुरुआत हो रही है, धनतेरस पर पानी गिरा तो बाजार की रौनक फीकी पड़ सकती है. राजधानी भोपाल में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में दिन और रात के तापमान में भारी अंतर देखने को मिला. आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकांश जिलों के तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है.

तूफान दाना का दिखा असर

मध्य प्रदेश के मौसम में यह बदलाव चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के चलते देखने को मिल रहा है, इसका असर 27 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा, मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने और तेज धूप निकलने की संभावना है.

आने वाले समय में दिन और रात के तापमान में और अधिक अंतर देखा जा सकता है. बता दें, शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान गुना और खजुराहो में 34 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज हुआ.

इस बार कड़ाके की ठंड

मध्यप्रदेश में बारिश की संभावनाओं के बीच ठंड का असर बढ़ रहा है, गुरुवार-शुक्रवार की रात कई शहरों में तापमान 20 डिग्री से कम रहा. जबलपुर में 19.4 डिग्री, जबकि, दिन में तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया.