Joe Biden Celebrated Diwali: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने व्हाइट हाउस (White House) में सोमवार रात को सालाना दीवाली कार्यक्रम की मेजबानी की. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने दीया जलाया, इस समारोह में सांसदों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित भारतीय मूल के 600 से अधिक अमेरिकी नागरिकों ने हिस्सा लिया.

कई भारतीय नागरिक हुए शामिल

हालांकि व्हाइट हाउस में आयोजित इस समारोह में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन शामिल नहीं हो सकी. इस समारोह में भारतीय मूल के नागरिकों सहित कांग्रेस सांसद श्री थानेदार, अमेरिकी सर्जन जनरल वाइस एडमिरल विवेक एच. मूर्ति और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ शामिल थीं.

जो बाइडेन ने किया सम्बोधित

जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों और बिजनेस से जुड़ी हस्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली कार्यक्रम की मेजबानी करना उनके लिए सम्मान की बात है.

बता दें कि अमेरिका में एक सप्‍ताह के अंदर राष्‍ट्रपति चुनाव होने हैं। ऐसे में जो बाइडन की पार्टी डेमोक्रैट आगामी दिवाली के त्‍योहार को देखते हुए हिन्‍दुओं को रिझाने में लगी है.

उन्होंने कहा कि दक्षिण-एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है, यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला समुदाय है. अब दिवाली व्हाइट हाउस में गर्व से मनाई जाती है.

ऐसे शुरू हुई थी परंपरा

बता दें की साल 2003 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा शुरू की थी. हालांकि, वह उन्होंने कभी निजी तौर पर दिवाली सेलिब्रेशन में हिस्सा नहीं लिया.