Lingraj Temple Controvery: हाल ही में बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर पहुंची. लेकिन उनके मंदिर में जाने को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है, दरअसल, लिंगराज मंदिर परिसर के अंदर शिल्पा शेट्टी ने फोटो और वीडियो बनाये जिसके वजह से ये सब हो रहा है.

वह सोमवार शाम को लिंगराज मंदिर गईं थीं, जब उन्होंने तस्वीर लेने के साथ ही वीडियो भी बनायी थी, शिल्पा शेट्टी की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गईं हैं. और लोगों ने इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

फोटो लेने पर प्रतिबंध

लोग उनके तस्वीरें लेने पर इसीलिए भड़के क्योंकि इस पवित्र मंदिर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर रोक लगाई गई है. हालांकि, विवाद छिड़ने के बाद से एक्ट्रेस की टीम और मंदिर परिसर की तरफ से अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

बता दें कि 28 अक्टूबर को शिल्पा ने लिंगराज मंदिर का दर्शन किया. इस दौरान शिल्पा ने मंदिर परिसर के अंदर फोटो क्लिक करवाए और वीडियो भी बनाई. तस्वीरें और एक वीडियो वायरल वो विवादों में फंस गई हैं.

लोगों ने उठाये कई सवाल

लोगों ने सवाल उठाया है कि जब मंदिर परिसर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर सख्त रोक लगाई गई है तो शिल्पा को परमिशन कैसे मिल गई. वायरल हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति उन्हें मंदिर के महत्व के बारे में समझा रहा है.

पोस्ट को किया डिलीट

मंदिर में रहने के दौरान शिल्पा के हाथ में मंदिर का एक झंडा भी देखा गया है, जो कि दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने का एक प्रतीकात्मक संकेत था. उन्होंने जब अपने सोशल मीडिया पर मंदिर की पोस्ट शेयर की तभी से लोगों ने उस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया।

लोगों के सवालों के बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया. इस टॉपिक को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. लोगों ने इस घटना के बाद से अपनी चिंता जाहिर की है. शिल्पा भुवनेश्वर में एक लोकल ज्वैलरी शोरूम का उद्घाटन करने गई थीं.