India Canada Row: एक बार फिर से कनाडा ने भारत के खिलाफ जहर उगला है, खबर है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सरकार के दो बड़े अधिकारियों ने भारत के खिलाफ जानकारी लीक करने की बात कबूल की है.
निज्जर हत्या में अमित शाह का हाथ?
और इन दोनों ने ही यह जानकारी अमेरिकी अखबार द वाशिंगटन पोस्ट को लीक की थी, इन्होने भारत के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का नाम खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जोड़ा था.
फिलहाल, इसे लेकर भारत सरकार की ओर से इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है, खबर है कि अमेरिकी अखबार को जानकारी लीक करने को लेकर संसदीय पैनल ने अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई है.
बाज नहीं आ रहा कनाडा?
खबरें हैं कि ट्रूडो सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नथाली ड्रुइन ने संसदीय पैनल को बताया है कि कनाडा में सिख अलगाववादियों के खिलाफ हमलों में भारत सरकार के एक शीर्ष अधिकारी का हाथा था.
उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी लीक करने के लिए ट्रूडो की अनुमति की जरूरत नहीं थी. साथ ही यह भी कहा कि भारत की तरफ से राजनयिकों को वापस बुलाने के पहले कोई गोपनीय जानकारी अखबार को नहीं दी गई थी.
वहीं सामने आया की इससे पहले भारत में बैठे एक वरिष्ठ अधिकारी ने कनाडा में खालिस्तानियों की हत्या का आदेश दिया, इसके बाद अखवार ने अमित शाह का नाम लिया था, गृह मंत्री अमित शाह का नाम कहाँ से आया अब इसकी पुष्टि भी हो गई है.
क्यों लगाए भारत पर ऐसे इल्जाम
मॉरिसन और नथाली की बातों से स्पष्ट हुआ है कि उन्होंने ही अमित शाह का नाम इसमें घसीटा ताकि भारत पर दबाव बनाया जा सके, यह सारी जानकारी भारत और कनाडा के बीच सिंगापुर में मीटिंग के पहले लीक की गई.
गौरतलब है कि इससे पहले इसी कमिटी के सामने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने के संबंध में कोई भी सबूत ना होने की बात कही थी, इसके बाद भारत ने उन्हें लताड़ा था.