Diwali 2024: इस समय हर तरफ दिवाली (Diwali) की धूम है. और खासकर अयोध्या (Ayodhya) के लिए इस बार की दिवाली बेहद खास है, क्योंकि भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद वहां पहली बार दिवाली मनाई जा रही है. इस खास मौके पर रामलला के श्रंगार की भी खास तैयारियां हैं.
खास वस्त्र पहनेंगे रामलला
जानकारी के मुताबिक, भव्य मंदिर में पहली दिवाली पर रामलला पीतांबर धारण करेंगे. रामलला को पीले रंग की सिल्क की धोती और वस्त्र पहनाए जाएंगे.
पीले रंग के सिल्क के वस्त्र पर रेशमी कढ़ाई के साथ ही सोने और चांदी के तारों की कढ़ाई भी की गयी है. कई लड़ियों की माला और आभूषणों से भी श्रंगार होगा. चांदी के तारों से बालक राम के पीले वस्त्रों पर वैष्णव प्रतीकों को सजाया गया है.
अयोध्या में दिखा भव्य नजारा
जैसा की इस बार अयोध्या के भव्य मंदिर में पहली बार रामलला की दिवाली हुई, इस मौके पर चारो ओर जश्न और उत्साह का नजारा देखने को मिला, पूरा अयोध्या मानो झूम उठा हो.
55 घाटों पर एकसाथ 25 लाख दीप जलाए गए, दीपोत्सव का यह पर्व गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया, दूर-दूर से अयोध्या का दीपोत्सव देखने को पहुंचे, पूरे अयोध्या को ऐसा सजाया गया है, मानों स्वर्ग लोक ही उतर आया.
रामलला की मौजूदगी में पहले दीपोत्सव पर पहली बार 1,121 वेदाचार्यों ने एक साथ सरयू मैया की आरती की, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सरयू किनारे बने घाट पर मैया की आरती की, 1,121 वेदाचार्य एक ही रंग के परिधान में एक स्वर में सरयू मैया की आरती करते रहे.