Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में दिवाली के दूसरे दिन मामूली बात पर भारी बवाल देखने को मिला, दरअसल, इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में 1 नवंबर की दोपहर दो पक्षों में बड़ा विवाद हो गया.
गाड़ियों में की तोड़फोड़
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह विवाद पटाखे फोड़ने को लेकर हुआ, इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए, विवाद के बाद आमने-सामने की भिड़ंत में सड़क पर खड़ी हुई गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई.
वहीं विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई है, स्थिति को नियंत्रण करने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.
दो पक्षों में जमकर पथराव
बताया जा रहा है कि विवाद छत्रापुरा क्षेत्र के पास स्थित टाटपट्टी बाखल से शुरू हुआ है, टाटपट्टी बाखल मुस्लिम बस्ती है और यहां सामने की ओर हिंदू परिवार भी रहते हैं, और इसी जगह पर बच्चों में पटाखा फोड़ने को लेकर झगड़ा हुआ, इसके बाद इस विवाद में बच्चों के परिजन और बड़े लोग भी शामिल हो गए.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल
जब बच्चों के इस विवाद में परिवार भी शामिल हुए तो इससे ये विवाद और बढ़ गया, फिर दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ, फिलहाल घटना स्थल छत्रीपुरा और टाटपट्टी बाखल में भारी पुलिस बल पहुं गया है.
भारी ववाल के बाद से स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने मौके पर बज्र वाहन को भी तैनात कर दिया है.