Indian Railways: जैसा की आज से नए महीने यानी नवंबर की शुरुआत हो रही है, अब नए महीने की शुरुआत के साथ नियम भी बदल गए हैं. टिकट बुकिंग के नियमों को 1 नवंबर से बदल दिया गया है.
आज से आप चाहे IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक करें या प्लेटफॉर्म पर जाकर टिकट विंडो से बुकिंग करें आपको नए नियम के तहत ही टिकटों की बुकिंग मिलेगी.
2 महीने पहले होगी टिकट बुकिंग
बता दें, नए नियम के अनुसार अब 60 दिन यानी 2 महीने पहले ही एडवांस ट्रेन टिकट की बुकिंग होगी, इससे पहले यात्री 120 दिन पहले ट्रेन की टिकट बुक कर सकते थे.
अब भारतीय रेलवे के नए नियम लागू हो जाने के बाद कई पैसेंजर के मन में सवाल है कि जिन्होंने पहले ही टिकट बुक किया उनका क्या है और इसके अलावा भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के समय में क्यों बदलाव किया है.
चलिए ऐसे में नए नियमों से जुड़े कुछ सवालों का जवाब जानते हैं:-
दरअसल, रेल मंत्रालय के अनुसार 120 दिनों के एडवांस टिकट बुकिंग में वह काफी ज्यादा कैंसिलेशन और सीटों की बर्बादी देख रहे थे, 120 दिन के एडवांस टिकट बुकिंग में 21 फीसदी टिकट कैंसिल हो जाती है और 4 से 5 फीसदी लोग यात्रा नहीं करते हैं.
और इन इसके अलावा कई बार यात्री टिकट कैंसिल नहीं करवाते हैं और यात्रा भी नहीं करते है, इसमें धोखाधड़ी होने की संभावना बढ़ जाती है और जरूरतमंद को सीट नहीं मिलती है.
अब 60 दिन पहले होगी टिकट
भारतीय रेलवे के अनुसार यात्री 4 महीने पहले टिकट की बुकिंग कर देते हैं, जबकि अधिकतम टिकट की बुकिंग यात्रा के 45 दिनों के भीतर होती है. इन सभी कारणों के वजह से भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के समय को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया।
वहीं साल 2015 में रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया था. नए नियम से आईआरसीटीसी की कैंसिलेशन से कमाई कम होगी.
हालांकि विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की एडवांस टिकट बुकिंग की डेडलाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं टिकट कैंसिलेशन के नियम भी पहले ही तरह ही है.