Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 10 जनपथ में मजदूरों के साथ काम करते हुए नजर आये, दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जहां गुजरात के कच्छ स्थित सर क्रीक में सैनिकों के बीच खुशियां बांटीं, वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मजदूरों के बीच पहुंचे.

मजदूरों के साथ कराइ पेंटिंग

वहीं राहुल ने मजदूरों के साथ दीवार पर पुट्टी लगाई और मजदूरों से बात करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना, सामने आई तस्वीरों में राहुल गांधी मजदूरों के साथ चिनाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से तस्वीरें शेयर करते हुए यह जानकारी साझा की गई है. जानकारी के साथ लिखा- जननायक राहुल गांधी ने पेंटर साथियों के काम में हाथ बटाया और उनके काम से जुड़ी समस्याओं पर बात की.

एक्स पर शेयर किया वीडियो

ये हुनरमंद लोग हमारे घरों को रोशन करते हैं, लेकिन खुद इनकी जिंदगी चुनौतियों से भरी है, इनके जीवन में खुशहाली की रोशनी भरना हम सभी की साझी जिम्मेदारी है.

बता दें कि यह पहला अवसर नहीं है, इससे पहले भी कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अचानक मजदूरों से मिलते रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुनते रहे हैं.

राहुल पहुंचे थे नाई की दुकान

राहुल गांधी इससे पहले दिल्ली में एक नाई की दुकान पर गए थे, उन्होंने वहां ना सिर्फ शेविंग कराई बल्कि नाई से मिलकर उनकी रोजमर्रा की परेशानियों की भी जानकारी ली थी. दिवाली के अवसर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पेंटर्स और कुम्हारों के बीच जाने के वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.