Kali Mata Visarjan: बंगाल (Bengal) में हिन्दुओं पर हमलों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, अब फिर एक बार कोलकाता (Kolkata) के राजाबाजार इलाके में हिंदू त्योहारों के समापन पर पथराव की घटा देखने को मिली है.
दरअसल नरकेलडांगा इलाके में काली मां के मूर्ति विसर्जन पर पथराव की गई है, बता दें कि इसके बाद इलाके में खूब हंगामा देखने को मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में आरएएफ की तैनाती कर दी गई है, फिलहाल इलाके में शांति कायम है.
हिन्दुओं पर पथराव का मामला
बंगाल के भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को कोलकाता के राजाबाजार इलाके में माँ काली के विसर्जन जुलूस के दौरान हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहने पर पुलिस पर निशाना साधा.
सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि जुलूस के दौरान हिंदुओं पर हमला किया गया, उन्होंने राज्य में केंद्रीय सशस्त्र बलों की बहाली की माँग की. सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट में सुवेंदु अधिकारी ने इसका एक वीडियो शेयर किया.
कोलकाता में गरमाई राजनीति
नंदीग्राम से भाजपा विधायक ने जोर देकर कहा, तुष्टिकरण की राजनीति अपने चरम पर है. कोलकाता के राजाबाजार में माँ काली के विसर्जन जुलूस पर हमला हुआ, नारकेलडांगा पुलिस कार्रवाई करने और भक्तों की सुरक्षा करने में विफल रही.
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी हिंदुओं के जुलूस पर पथराव करने को लेकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधा, भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि ममता बनर्जी या तो तत्काल कार्रवाई करें या फिर तत्काल पद छोड़ें.
साधा ममता सरकार पर निशाना
उन्होंने कहा कि आपका वोट बैंक उत्पाद मचा रहा है और बेखौफ होकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, आगे कहा कि राजाबाजार में मां काली के विसर्जन जुलूस पर हमल किया गया है. ये घटना निंदनीय है.
वहीं बता दें की इस मामले में पुलिस भी लगातार हालात का जायजा ले रही है और मामले पर नजर बनाए हुए हैं, कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) द्वारा सोशल मीडिया साइट पर बयान देते हुए कहा गया है कि विसर्जन के दौरान कोई पथराव नहीं हुआ है.
पुलिस ने बताया विवाद का कारण
पुलिस का कहना है कि पार्किंग को लेकर यहां विवाद शुरू हुआ था, लेकिन भाजपा इसे पत्थरबाजी की घटना बता रही है. पुलिस ने आगे कहा, “यह मुद्दा बाइक की पार्किंग से जुड़ा था, जिसके कारण दो व्यक्तियों के बीच झगड़ा हुआ और मामला आगे बढ़ गया.
पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रण में लाया,” पुलिस ने आगे कहा, निर्धारित काली पूजा विसर्जन जुलूस शांतिपूर्वक और बिना किसी बाधा के पूरा हुआ.