Breaking News: गुजरात के अमरेली से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है, घटना अमरेली की है जहां चार बच्चे खेलते-खेलते कार में बंद हो गए, जहां चरों बच्चों की कार में दम घुटने से मौत हो गई.

एमपी के थे सभी रहले वाले

अब इस हादसे को लेकर पुलिस उपाधीक्षक चिराग देसाई ने सोमवार को बताया कि यह घटना शनिवार को अमरेली के रंधिया गांव में हुई और इसमें जान गंवाने वाले बच्चे मध्य प्रदेश के रहने वाले एक कृषि श्रमिक दंपति के थे.

घटना की जांच पुलिस ने शुरू की है, पुलिस ने बताया कि बच्चों ने खेलते-खेलते चाबी से कार खोली और उसमें बैठ गए, जिसके बाद काफी देर तक कार का दरवाजा नहीं खोल सके, जिससे चारों बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई.

चारों बच्चों ने तोड़ा दम

बच्चों में दो लड़कियां और दो लड़के शामिल थे, बताया जा रहा है कि जिस कार में हादसा हुआ, वह मकान मालिक की है, इस कार की चाबी जैसे-तैसे बच्चों के हाथ लग गई थी, वे इसे लेकर खेलते-खेलते कार तक गए और लॉक खोलकर अंदर चले गए.

कार में दम घुटने से मौत

खास बात यह है कि शाम तक किसी की भी बच्चों पर नजर नहीं गई, जब शाम को उनके परिजन घर लौटे, तो बच्चों को ढूंढना शुरू हुआ, काफी देर ढूंढने के बाद उन्हें चारों बच्चों के शव कार में मिले.

अमरेली तालुका पुलिस स्टेशन में इस दुर्घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है। पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी है.