Bengaluru: इस समय काफी ज्यादा हार्ट अटैक के केस देखने को मिल रहे हैं, ये सब खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण भी हो सकता है, इन दिनों हार्ट अटैक के ऐसे केस देखने को मिले हैं जिनमे या तो चलते-फिरसे, या खाते हुए भी लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है.

बस ड्राइवर को आया हार्ट अटैक

अब एक ऐसा ही मामला बेंगलुरु से सामने आया है, फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जहां एक बस ड्राइवर बस चल रहा होता है और बस चलाते-चलाते ही उसे अचानक से हार्ट अटैक आ जाता है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.

बस ड्राइवर की मौत

बता दें की इस दुखद घटना में बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के एक बस चालक की कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई. 40 वर्षीय किरण, जो BMTC के डिपो 40 में कार्यरत थे, नेलमंगला से यशवंतपुर की ओर बस चला रहे थे, जब उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वे बेहोश हो गए.

यह घटना 6 नवंबर 2024 को सुबह करीब 11 बजे की है, जब एक बस के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह बस के फर्श पर गिर पड़े. इस स्थिति में बस कंडक्टर ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए ड्राइवर की सीट पर कूदकर स्टेयरिंग संभाल ली.

कंडक्टर ने दिखाई सूझबूझ

वहीं अगर वक्त रहते कंडक्टर ने स्टीयरिंग नहीं संभाला होता, तो बस एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकती थी. हालांकि बस ड्राइवर का नाम किरण कुमार बताया जा रहा है. जिनकी उम्र 40 साल है.

हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. BMTC अधिकारियों ने कंडक्टर की सतर्कता और साहस की सराहना की है, जिससे एक और बड़ी त्रासदी टल गई.

रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

बता दें की सितंबर में जारी एक हेल्थ स्टडी में पाया गया कि BMTC के 45-60 आयु वर्ग के 7,635 कर्मचारियों में से 40% से अधिक कर्मचारियों में हृदय रोग का खतरा है. वहीं BMTC आने वाले महीनों में 2,500 और कर्मचारियों की जांच करवाने की योजना बना रही है, यह जानकारी संस्थान के निदेशक डॉ. सी.एन. मंजुनाथ ने दी.