Social Media Banned For Children: इन दिनों बच्चों को भी बड़ों की तरह मोबाइल फोन्स की आदत लग गई है, अक्सर हम देखते हैं की बच्चों को सोशल मीडिया (Social Media) के बारे में काफी जानकारी हो चुकी है, लेकिन इन सबसे बच्चों पर बुरा असर भी पड़ता है, जिसके वजह से समय-समय पर अक्सर बच्चों के लिए सोशल मीडिया को बैन करने की मांग उठती रहती है.
16 साल के बाद कर पाएंगे इस्तेमाल
अब इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है और आने वाले दिनों में वह 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को बैन करने जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने फरमान जारी किया है कि देश में 16 साल से कम उम्र के बच्चे का सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं होगा.
यानी इसका सीधा सा मतलब है कि स्कूल के बच्चे अब सोशल मीडिया पर अपना कीमती समय नहीं बर्बाद करेंगे. सोशल मीडिया ने दुनियाभर में बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी पर अपना कब्जा जमा रखा है. सोशल मीडिया की वजह से हर देश के नौजवान के फ्यूचर पर बात आ रही है.
ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने सुनाया फैसला
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Anthony Albanese) ने गुरुवार को कहा कि सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून बनाएगी.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सोशल मीडिया हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है और अब इसे रोकने का समय आ गया है. साथ ही उनकी सरकार की मंत्री ने बताया कि इस बैन में कौन-कौन से प्लेटफॉर्म शामिल होंगे.
कौन से प्लेटफॉर्म होंगे बैन?
ऑस्ट्रेलिया की संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने बताया है कि इस कानून के आने बाद के Meta के Instagram और Facebook के साथ बाइटडांस का Tiktok और Elon Musk का X प्लेटफॉर्म भी शामिल है.
और इसके अलावा उन्होंने कहा कि YouTube भी संभवतः इसमें शामिल होगा. हालांकि अभी तक चारों कंपनियों की तरफ से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
माता-पिता की सहमति जरुरी
अमेरिका ने एक लंबे समय से टेक्नोलॉजी कंपनियों को 13 साल से कम आयु के बच्चों के डेटा तक पहुंच के लिए माता-पिता की सहमति लेने की जरूरत बताई है, जिसके वजह से कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस आयु से कम उम्र के बच्चों को अपनी सेवाओं तक पहुंचने से प्रतिबंध कर चुकी है.