CJI Dy Chandrachud: आज 8 नवंबर, 2024 को देश के चीफ जस्टिस के रूप में डीवाई चंद्रचूड़ के कार्यकाल का आखिरी दिन रहा. इस अवसर पर उन्होंने अपना विदाई संदेश दिया।
अपने सहकर्मियों और कानूनी बिरादरी के सदस्यों से भरे कोर्ट को संबोधित करते हुए डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने व्यक्तिगत विचार शेयर किए और अपने कार्यकाल के सार को व्यक्त किया. उन्होंने उन लोगों से भी माफी मांगी, जिन्हें उनके कारण अनजाने में ठेस पहुंची.
भावुक नजर आये डीवाई चंद्रचूड़
दरअसल, अपने संदेश में उन्होंने कहा कि अगर मैंने अनजाने में किसी को ठेस पहुंचाया हो तो मुझे माफ कर दीजिए, विदाई समारोह में वह भावुक भी दिखे।
उन्होंने कहा कि मैं अपने सहयोगियों और कानूनी बिरादरी के सभी सदस्यों का काम में मुझे सहयोग करने के लिए धन्यवाद देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि हम अदालत में किसी तीर्थयात्री के रूप में काम करने आते हैं.
विदाई समारोह में क्या बोले?
हम जो काम करते हैं, उससे मामले बन सकते हैं या बिगड़ भी सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में एक एक से महान न्यायाधीश हुए हैं, जिन्होंने इस न्यायालय की गरिमा को सुशोभित किया है और देश के चीफ जस्टिस के पद को आगे बढ़ाया है.
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मेरे जाने के बाद इस न्यायालय में कोई अंतर नहीं आने वाला है, क्योंकि न्यायमूर्ति संजीव खन्ना जैसा स्थिर और गरिमामय व्यक्ति इस न्यायालय का कार्यभार संभालेगा।
क्यों मांगी सभी से माफी
उन्होंने आगे कहा, मैं आज बहुत कुछ सीखा हूं, कोई भी मामला पहले के मामले जैसा नहीं होता, अगर कोर्ट में किसी कोई तकलीफ पहुंची हो तो मैं विनम्रतापूर्व माफी चाहता हूं.
वहीं अंत में धन्यवाद देते हुए न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, आप सभी का दिल से धन्यवाद, आप इतनी बड़ी संख्या में यहां आए, इसके लिए मैं सदा कृतज्ञ रहूंगा।
बता दें 8 नवंबर, 2022 को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के चीफ जस्टिस बने थे, उनके बाद अब जस्टिस संजीव खन्ना नए चीफ जस्टिस होंगे।