PM Modi On Article 370: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने धुले में एक जनसभा को सम्बोधित किया, यहीं से पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की गठबंधन सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि, कांग्रेस और एनसी वाले फिर से 370 को लाने की बात कह रहे हैं जिसे अब दुनिया की कोई ताकत वापस नहीं ला सकती.
धारा 370 का मामला गरमाया
कांग्रेस पार्टी एक बार फिर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव से ऐन पहले धारा 370 को लेकर घिर गई है. भाजपा के दिग्गज नेताओं ने चुनावी प्रचार के दौरान इस मुद्दे को भुनाना शुरू कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अंदर हाल ही में उमर अब्दुल्ला की सरकार ने धारा 370 बहाल करने से जुड़ा एक प्रस्ताव पास करवा लिया है. हालांकि विपक्ष इस पर लगातार हमलावर है और नौबत यहां तक आ गई कि विधानसभा स्पीकर को मार्शल भी बुलाने पड़ गए.
धारा 370 को लेकर पीएम मोदी सख्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इस पर कहा है कि कांग्रेस और एनसी वाले फिर से 370 को लाने की बात कह रहे हैं जिसे अब दुनिया की कोई ताकत वापस नहीं ला सकती.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस चुनावी मौसम में महाराष्ट्र में अपनी पहली रैली में कहा, महाराष्ट्र को जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की साजिशों को समझना चाहिए. देश धारा-370 पर इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा.
कांग्रेस कुछ नहीं कर पायेगी- पीएम
जब तक मोदी है, कांग्रेस कश्मीर में कुछ नहीं कर पाएगी. वहां केवल भीम राव अंबेडकर का संविधान चलेगा. कोई भी ताकत 370 को वापस नहीं ला सकती.
प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, यहां पाकिस्तान का एजेंडा आगे न बढ़ाए और कश्मीर के लिए अलगाववादियों की भाषा न बोले. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव का विरोध करने वाले भाजपा विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया.