Jharkhand: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्षा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज झारखंड के सिमडेगा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. और इस दौरान राहुल ने आरक्षण को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
दरअसल, राहुल ने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटा देंगे. राहुल ने कहा कि हम SC, ST और OBC आरक्षण बढ़ाएंगे. ओबीसी आरक्षण बढ़ाकर 27 फीसदी करेंगे.
बीजेपी पर साधा सीधा निशाना
इतना ही नहीं कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की कोई भागीदारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘देश में करीब 50% OBC, 15% दलित, 8% आदिवासी और 15% अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं. ये आबादी कुल 90% है. लेकिन आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में OBC, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा.
आप में कोई कमी नहीं है. आप हर तरह का काम कर सकते हैं, मैं चाहता हूं कि देश के 90 फीसदी लोगों को भागीदारी मिले. मगर BJP चाहती है कि देश को नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अंबानी-अडानी जैसे चंद लोग चलाएं.
राहुल ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर तीखा हमला किया और कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. एक तरफ- INDIA गठबंधन. दूसरी तरफ- BJP और RSS.
आदिवासियों को लेकर क्या बोले राहुल
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम आपको ‘आदिवासी’ कहते हैं, लेकिन BJP आपको ‘वनवासी’ कहती है.अंग्रेज भी आपको वनवासी कहते थे, तब बिरसा मुंडा जी आपके जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लड़े.
आज हम भी आपके हक के लिए लड़ रहे हैं. BJP आपका जल-जंगल-जमीन छीनना चाहती है, इसलिए वह आपको वनवासी कहती है. आदिवासी का मतलब होता है- देश का पहला मालिक. वहीं वनवासी का मतलब है कि देश में आपका कोई अधिकार नहीं है.
पीएम मोदी पर निशाना
राहुल ने कहा कि बीजेपी भाई से भाई को लड़ाती है. बीजेपी एक धर्म से दूसरे धर्म को लड़ाती है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मणिपुर इतने दिन से जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री आज तक वहां नहीं गए. हम नफरत की बाजार में मोहम्मत की दुकान खोलेंगे. हिंदुस्तान में सबलोग प्यार मोहब्बत के साथ रहेंगे.