Gujarat: आपने आज तक विदाई समारोह तो कई तरह के देखे होंगे. अक्सर लोग अपने चहेते लोगों का या अपने पालतू जानवरों का अंतिम संस्कार करते हैं, क्यूंकि वो उनके दिल के बेहद करीब होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी कार की अंतिम विदाई देखी है?
कार का किया गया अंतिम संस्कार
जी हां, एक शख्स को अपनी कार से इतना लगाव था कि उसने अपनी 12 साल पुरानी कार को कबाड़े में देने से अच्छा उसका अंतिम संस्कार करना समझा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गुजरात के एक किसान का है, जिसने अपनी 12 साल पुरानी वैगनआर कार को इस तरह से विदा किया कि किसी ने इसका अंदाजा भी नहीं लगाया होगा.
रीति-रिवाज के साथ अंतिम विदाई
बता दें, गुजरात (Gujarat) के अमरेली जिले के एक गांव में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. इस गांव के एक परिवार ने अपनी लकी कार को जब उसका टाइम पीरियड खत्म हो गया, तो बकायदा पूरे रीति-रिवाज के साथ उसकी समाधि दी.
अंतिम विदाई के दौरान किसान संजय ने अपनी कार के अंतिम संस्कार में भोज का भी आयोजन किया जिसमें 15 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. किसान परिवार ने कहा की, इस कार ने हमें व्यवसाय में सफलता दिलाई और हमारे परिवार को सम्मान दिलाया. यह वास्तव में हमारे लिए भाग्यशाली था.
किसान ने खर्च किये 4 लाख रुपये
समारोह में लगभग 15,000 लोग शामिल हुए और इन लोगों के खाने के खर्च में किसान संजय ने 4 लाख रुपये से ज्यादा का खर्चा भी किया. इसके बाद अपने ही खेत में एक बड़ा सा गड्ढा खोदकर अपनी कार की समाधि बनाई.
आपको बता दें की कार को फूलों से सजाकर उसकी ऊपरी हिस्से पर नारियल रखकर और उसपर हरे रंग का कवर लगाकर, परिवार के सदस्यों ने पूजा करके और पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर कार की विदाई दी.