Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा में एक रेलवे स्टेशन के अंदर जोरदार धमाका हो गया है. इस भीषण धमाके में 20 लोगों की मौत की खबर है जबकि इससे अधिक संख्या में लोग घायल हो गए हैं. वहीं मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
जानकारी के मुताबिक, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है. हादसे की जांच की जा रही है.
धमाके में कई लोग हुए घायल
इस घटना को लेकर क्वेटा (Quetta) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मोहम्मद बलूच ने मीडिया को बताया कि इस घटना में 30 से अधिक लोग घायल हो गए.
उन्होंने आगे कहा कि यह घटना आत्मघाती धमाके” जैसी लगती है, लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. इससे पहले, ईधी बचाव सेवा के प्रमुख जीशान ने कहा कि विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर एक प्लेटफॉर्म पर हुआ.
दो बार हुए बम धमाके
बताया जा रहा है कि क्वेटा में दो बम ब्लास्ट हुए. एक धमाके में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दूसरे धमाके में करीब 15-17 लोग घायल हो गए. यह बम ब्लास्ट किसने क्या किया, क्यों किया, इसकी पड़ताल की जा रही है.
फिलहाल इस हादसे की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है. बता दें कि जब धमका हुआ उस वक्त स्टेशन पर काफी भीड़ थी क्योंकि यहां एक पैसेंजर ट्रेन को जाना था और एक पैसेंजर ट्रेन को आना था.
अस्पतालों में लागू इमरजेंसी
सरकारी अधिकारी ने कहा कि वहां के अस्पतालों में ‘इमरजेंसी’ लागू कर दी है. घटनास्थल की फुटेज में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मलबा दिखाई दे रहा है.धमाके के समय एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से पेशावर के लिए रवाना होने के लिए तैयार थी.
वैसे तो पाकिस्तान में बम धमाकों की खबरें आम हैं. यहां पर आए दिन बम धमाके होते रहते हैं. कुछ दिन पहले भी पाकिस्तान में बम ब्लास्ट हुआ था. पाकिस्तान के अशांत नॉर्थ वजीरिस्तान में हुए बम धमाके में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए थे.