PM Modi Maharashtra Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को महाराष्ट्र के अकोला में एक जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा, पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में चुनाव के नाम पर कर्नाटक में वसूली डबल हो गई है.
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव महाराष्ट्र में है और वसूली कर्नाटक में हो रही है. आरोप है कि कर्नाटक (Karnataka) में इन लोगों ने शराब के दुकानदारों से 700 करोड़ रुपये की वसूली कराई है.
कांग्रेस पर लगाए आरोप
पीएम मोदी ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार बन जाती है, वो राज्य कांग्रेस (Congress) के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है. इन दिनों हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक कांग्रेस के शाही परिवार के एटीएम बन गए हैं.
यहां वसूली डबल हो गई है. आप कल्पना कर सकते हैं कि जो कांग्रेस पार्टी घोटाला करके चुनाव लड़ रही हो, वो चुनाव जीतने के बाद कितने घोटाले करेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें महाराष्ट्र में बहुत सावधान रहना है.
महाराष्ट्र का आशीर्वाद बीजेपी के साथ- PM
हम महाराष्ट्र को महाअघाड़ी के महा घोटालेबाजों का ATM नहीं बनने देंगे. महाराष्ट्र का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है. महाराष्ट्र ने मुझे दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है. महाराष्ट्र की सेवा का सुख ही अलग है.
बता दें कि जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर 2024 तक महाराष्ट्र ने भाजपा को पूरे दिल से आशीर्वाद दिया है और इसके पीछे राज्य की जनता की देशभक्ति, राजनीतिक समझ और दूरदर्शिता है.
आज का दिन है ऐतिहासिक
उन्होंने कहा कि आज, 9 नवंबर का दिन ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि 2019 में इसी दिन देश की सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर (Ram Mandir) पर अपना निर्णय सुनाया था.
उन्होंने इस दिन को राष्ट्र की एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद देश के सभी धर्मों के लोगों ने जिस संवेदनशीलता का परिचय दिया, वह ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना का सबसे बड़ा उदाहरण है, जो भारत की सबसे बड़ी ताकत है.