India-Canada Relations: भारत और कनाडा के बीच लंबे समय से रिश्तों में दरार देखि जा रही है, बता दें, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने भारत पर कई बेबुनियाद आरोप लगाए थे. जिसके बाद से ही भारत और कनाडा के रिश्तों में कड़वाहट देखि गई है.
पीएम ट्रूडो ने कुबूल किया सच?
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या से लेकर कनाडा के खिलाफ साइबर अटैक की साजिश तक का आरोप ट्रूडो ने भारत पर लगाए. हालांकि ट्रूडो पूरी सच्चाई से अनजान दिखने को कोशिश करते रहे हैं. लेकिन अब ट्रूडो आधे सच को कबूलते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि पहली बार कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कबूला है कि कनाडा में खालिस्तानी समर्थक रहते हैं. पार्लियामेंट हिल में दिवाली समारोह के दौरान दिए गए एक बयान में ट्रूडो ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की मौजूदगी को स्वीकार किया, लेकिन जल्दी ही यह भी कहा कि वे सभी सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.
कनाडा में खालिस्तान समर्थकों मौजूद
उन्होंने ये भी कहा कि इसी तरह कनाडा में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के समर्थक हैं, लेकिन वे सभी हिंदू कनाडाई लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. ट्रूडो की यह टिप्पणी खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव के बीच आई है.
कनाडा के आरोपों को भारत ने हमेशा “बेतुका” और “निराधार” बताते हुए खारिज किया है. विदेश मंत्रालय ने बार-बार कहा है कि कनाडा सरकार कई बार अनुरोध करने के बावजूद निज्जर की हत्या से भारत को जोड़ने वाला कोई सबूत देने में विफल रही है.
हिन्दू मंदिर पर हुआ था हमला
कनाडा (Canada) में इस हफ्ते की शुरुआत में भी कुछ प्रदर्शनकारी ब्रैम्पटन में एक मंदिर में घुस गए थे. जिनमें से कुछ खालिस्तानी झंडे लहरा रहे थे, इन प्रदर्शनकारियों ने मंदिर भक्तों से मारपीट भी की थी.
सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुए वीडियो में प्रदर्शनकारियों को मंदिर परिसर के बाहर भक्तों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. जिसके बाद हिंदू समुदाय ने कनाडा में कई विरोध प्रदर्शन किए थे.