Weather Update Today: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं, राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन के समय तेज धूप खिल रही है. वहीं रात होते ही तेजी से पारा गिर रहा है.

दिन और रात के तामपान में 15 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का अंतर है, विशेषज्ञों ने बताया कि मौसम कुछ दिन ऐसा ही रहेगा, अगले सप्ताह से ठंड का असर बढ़ेगा

मौसम के हाल की बात करें तो आने वाले समय में बदलाव देखने को मिल सकता है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े जिलों में दिन का तापमान गिर रहा है.

रात के तापमान में जारी गिरावट

राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात का तापमान 10 से 20 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. दिन भर धूप और छांव के खेल के बीच पारा 30 से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.

मौसम वैज्ञानिकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पचमढ़ी शहर में शनिवार को भी रात का तापमान सबसे कम 12 डिग्री के करीब दर्ज किया गया, वहीं मौसम ठंडा होने के साथ ही लोगों को सर्दी जुकाम और बुखार जैसी मौसमी बीमारी का सामना करना पड़ रहा है.

15 नवंबर से बढ़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 5-6 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा, लेकिन उसके बाद पारा गिरने के साथ ठंड भी बढ़ेगी, 15 नवंबर से उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने के आसार है, इससे फिजा में ठंडक घुलेगी, रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे पहुंच जाएगा.

रविवार को राजधानी भोपाल में दिनभर तेज धूप खिली रही. वहीं शाम के बाद ही ठंडी हवाओं का दौर शुरु हो जाता है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में दिन के अधिकतम तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जा सकती है.