Weather Update: मध्य प्रदेश (MP) में अब जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे-वैसे ठंड का असर भी बढ़ता दिख रहा है, प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रात का तापमान गिर गया है. पचमढ़ी (Pachmarhi) में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है.
जल्द पड़ेगी कड़ाके की ठंड
बता दें भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.
वहीं आज मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. अभी हवाएं पूर्वी और उत्तर-पूर्वी चल रही हैं, जिससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. दिन में सबसे ज्यादा तापमान गुना जिले में देखने को मिला जो 34 डिग्री सेल्सियस रहा.
रात के वक्त चलेगी ठंडी हवाएं
मंडला, बैतूल, भोपाल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, टीकमगढ़, उमरिया, मलाजखंड, रायसेन और राजगढ़ जिलों में तापमान 13 से 15 डिग्री के बीच रहा. आज प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रात में ठंडी हवाएं चल सकती हैं. इंदौर और जबलपुर में दिन का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया की साल 2021 और 2022 में दिसंबर और जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी थी, हालांकि पिछले साल ठंड देरी से शुरू हुई थी, इस बार दिसंबर के आखिरी सप्ताह से ठंड शुरू होने की उम्मीद है, और जनवरी 2024 में पिछले बार से ज्यादा ठंड पड़ सकती है.
सोमवार को कैसा रहा मौसम
सोमवार को सागर में रात का तापमान प्रदेश में सबसे अधिक 19.9 डिग्री रहा। नरसिंहपुर में 19.4 डिग्री दर्ज किया गया, अन्य शहरों जैसे सतना, दमोह, खजुराहो, धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन और रतलाम में रात का तापमान 17 से 18 डिग्री के बीच रहा.