MP Weather Update: देवउठनी ग्यारस से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ठंड का असर बढ़ता दिख रहा है, ग्यारस पर दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी गई. भोपाल सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात को हल्की धुंध भी देखने को मिल रही है.

फिलहाल सर्दी के मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है, मौसम विभाग के अनुसार तापमान में मामूली गिरावट तो है, लेकिन गर्मी का अहसास अभी भी बना हुआ है, तो वहीं नर्मदापुरम, ग्वालियर, इंदौर और खजुराहो में धुंध की स्थिति बनी हुई है.

तेजी से गिर रहा तापमान

मंगलवार को प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी (Pachmarhi) में रात का तापमान सोमवार की भांति ही रहा. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े जिलों में दिन का तापमान भी गिर रहा है.

लोगों में बढ़ी मौसमी बीमारियां

मौसम विभाग (Meteorological Department) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिन के समय खजुराहो में सबसे अधिक तापमान देखने को मिला जो 33 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. वहीं रात के समय मौसम ठंडा होने के साथ ही लोगों को सर्दी जुकाम और बुखार जैसी मौसमी बीमारी का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में दिन और रात के तापमान में कमी आई है, अधिकतम तापमान में अधिक कमी नहीं होगी, लेकिन रात के तापमान में कमी जारी रहेगी.

फिलहाल कोई सिस्टम एक्टिव नहीं

वहीं अगर सिस्टम की बात करें तो जो पश्चिमी विक्षोभ था वह खत्म हो चुका है। बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसका सीधे तौर पर प्रदेश में असर नहीं पड़ेगा, लेकिन आद्रता में कमी आएगी, प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहेगा।