Indigo Flight Bomb Threat: रायपुर एयरपोर्ट से एक बड़ी सामने आई है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में इंडिगो की फ्लाइट (Indigo flight) की गुरुवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, यहां पर नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की जानकारी मिली थी, जिसके बाद रायपुर में ऐहतियातन इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
सभी यात्री हैं सुरक्षित
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को तुरंत खाली कराया गया. इस घटना की जानकरी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहीं, बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है. विमान की जांच की जा रही है.
जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी ने फ्लाइट की जांच करना शुरू कर दिया है. इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं. वहीं, फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
इससे पहले भी मिली कई धमकियां
बता दें की अक्टूबर में 90 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिली थी, लेकिन बाद में ये सभी धमकियाँ झूठी साबित हुईं, इन धमकियों की वजह से 200 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ था.
रायपुर (Raipur) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने कहा, नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान को बम की धमकी के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, विमान की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है.
सुबह मिली बम होने की सुचना
माना थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब 9 बजे एयरपोर्ट के अफसरों को नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली, जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर रायपुर लाया गया, रनवे फ्री कर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई, विमान में 150 से ज्यादा पैसेंजर सवार थे.