MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश (MP)के मौसम में इस बार लगातार बदलाव दिख रहा है. सुबह और रात के समय तापमान में अच्छी गिरावट देखी जा रही है, तो दोपहर के वक्त अच्छी धूप हो रही है.

MP के अधिकतर जिलों में दिन के समय तेज धूप देखी जा रही है. वहीं, रात होते ही पारा तेजी से लुढ़कता नजर आता है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिन और ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिल सकता है. हालांकि अब तापमान में गिरावट ज्यादा हो रही है, जिससे ठंड का असर सुबह और रात को ज्यादा रह रहा है.

पचमढ़ी में सबसे कम तापमान

प्रदेश के मौसम की बात करें तो बुधवार को पचमढ़ी (Pachmarhi) में रात का पारा 10 डिग्री के नीचे चला गया. वहीं, मंडला में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात को हल्की धुंध भी देखने को मिल रही है.

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े जिलों में दिन का तापमान भी गिर रहा है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिन के समय खजुराहो में सबसे अधिक तापमान देखने को मिला जो 33 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा.

देरी से दस्तक देगी ठंड

बता दें की इस बार ठंड आराम से दस्तक दे रही है. पहाड़ों पर अब बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में अब ठंडी हवाओं का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर के आखिरी हफ्ते तक अच्छी ठंड की शुरुआत हो जाएगी.

वहीं इस बार दिसंबर और जनवरी के महीने में शीतलहर चलने वाली है. अधिकांश जिलों में रात के बाद अब दिन में भी ठंडी हवा का दौर दिखने लगा है. राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात का तापमान 10 से 20 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है.

कैसा है एमपी में प्रदूषण का स्तर?

मध्य प्रदेश के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े जिलों की बात करें तो बुधवार को भोपाल की हवा सबसे खराब रही है. यहां के पर्यावरण परिसर में एक्यूआई 319 दर्ज किया गया.

बता दें की इंदौर में एक्यूआई 319 दर्ज हुआ. इसके अलावा उज्जैन में 292, ग्वालियर में 221 और जबलपुर में AQI 158 दर्ज हुआ.