PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज झारखंड के दौरे पर थे. पीएम के विमान में तकनीकी खराबी आ गई जिसके चलते PM मोदी के प्लेन की देवघर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. फिलहाल PM मोदी अपने प्लेन में ही बैठकर उसके ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.
बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, उन्हें लाने के लिए दिल्ली से दूसरा प्लेन भेजा गया है. ऐसे में PM मोदी के दिल्ली लौटने में देरी हो सकती है.
बता दें देवघर से पहले पीएम मोदी (PM Modi) बिहार के जमुई पहुंचे. पीएम मोदी ने आदिवासी नायक बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की जयंती के अवसर पर बिहार (Bihar) के जमुई से 6,640 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना
यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में आदिवासी समुदायों के योगदान को मान्यता न देने पर पिछली कांग्रेस (Congress) नीत सरकारों की आलोचना की. कांग्रेस या किसी का नाम लिए बिना पीएम ने कहा कि सारा श्रेय सिर्फ एक पार्टी और एक परिवार को देने का प्रयास किया गया.
उन्होंने सवाल किया कि अगर हमारे देश को एक परिवार की वजह से आजादी मिली, तो बिरसा मुंडा ने ‘उलगुलान’ आंदोलन क्यों शुरू किया? प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत के आदिवासी समुदाय को पिछली सरकारों के तहत वह मान्यता नहीं मिली, जिसके वे हकदार थे.
आदिवासियों पर क्या बोले पीएम?
भारत के आदिवासी समुदाय को पहले न्याय नहीं मिला. कई आदिवासी नेताओं ने देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पीएम मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह की शुरुआत के अवसर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे.
प्रधानमंत्री ने आदिवासी आबादी के प्रति अपने सम्मान को भी दोहराया और कहा कि वे प्रकृति से उनके गहरे जुड़ाव और पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली के लिए उनकी “पूजा” करते हैं.
राहुल का हेलीकाप्टर भी फंसा
पीएम मोदी से पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का हेलिकॉप्टर भी झारखंड के गोड्डा में फंस गया था. ATS ने उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं दी. उनके चॉपर को हेलिपैड से उड़ने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिला।
वहीं करीब 1 घंटे तक इंतजार करने के बाद ही राहुल गांधी के हेलीकाप्टर को उड़ान भरने की अनुमति मिल पाई, इस दौरान राहुल गांधी हेलीकाप्टर में इंतजार करते हुए