Eknath Shinde: महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव को कुछ दिन बाकी है और इसी के मद्देनजर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. वहीं चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सामान की नियमित जांच को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामान की भी बुधवार को पालघर में जांच की गई.

इस चुनाव में ये दूसरी बार है जब उनके बैग की जांच की गई. इससे पहले पालघर में सीएम शिंदे (Eknath Shinde) का बैग चेक किया गया था. पालघर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच की गई.

जांच में क्या कुछ निकला?

शिंदे के बैग की जांच में पानी की बोतल, नींबू पानी, दूध-छाछ और कुछ कपड़े मिले, इसके अलावा, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पुणे में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बैग की भी जांच की.

उद्धव ठाकरे का भी हुआ बैग चेक

मालूम हो कि उद्धव ठाकरे के बैग की सोमवार को यवतमाल जिले में और मंगलवार को लातूर में दो बार जांच की गई थी, इसके बाद उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया.

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा था कि जिस तरह से मेरा बैग चेक किया गया, उसी तरह से पीएम मोदी और अमित शाह के बैग को भी चेक करने का साहस दिखाना चाहिए. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे.

बेग चेकिंग को लेकर घमासान

आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का बैग भी चेक किया गया था. बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक वीडियो भी शेयर किया था.

इसमें सुरक्षाकर्मी फडणवीस के का बैग चेक करते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी की ओर से ये भी कहा गया कि सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन करना चाहिए.