प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं, पीएम मोदी (PM Modi) इस दौरान 16 नवंबर से 21 नवंबर तक तीन देशों की यात्रा पर रहेंगे, पीएम मोदी इस दौरान ब्राजील, गुयाना और नाइजीरिया जाएंगे.
खास है पीएम मोदी की ये यात्रा
बता दें, पीएम मोदी (PM Modi) सबसे पहले नाइजीरिया (Nigeria) जाएंगे. इसके बाद ब्राजील (Brazil) पहुंचेंगे और फिर गुयाना (Guyana) के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी 16-17 नवंबर को नाइजीरिया के दौरे पर रहेंगे. नाइजीरिया के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील पहुंचेंगे, जहां वो जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद पीएम मोदी गुयाना के लिए रवाना होंगे.
वहीं ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी के कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं, नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर पीएम मोदी 16-17 नवंबर को नाइजीरिया की यात्रा पर रहेंगे.
17 वर्षों बाद पहली यात्रा
पीएम मोदी का नाइजीरिया दौरा कई मायनों में खास है, दरअसल, विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह 17 वर्षों में भारत के प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा होगी, इससे पहले अक्टूबर 2007 में मनमोहन सिंह ने नाइजीरिया का दौरा किया था.
बयान में कहा गया है, यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे तथा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा करेंगे.
50 साल बाद पहला दौरा
गुयाना (Guyana) में प्रधानमंत्री मोदी कैरिकॉम-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. 50 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है. वहीं आखिरी में पीएम मोदी गुयाना के दौरे पर जाएंगे.
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली (Mohammed Irfan Ali) के निमंत्रण पर पीएम मोदी 19-21 नवंबर तक गुयाना की राजकीय यात्रा पर रहेंगे, विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘गुयाना की यह यात्रा 1968 के बाद भारत के प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी.