Weather Update: मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 10 साल में सबसे ज्यादा सर्दी है, यहां पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है. ऐसा देश के लद्दाख और कश्मीर जैसे ऊपरी हिस्से में हो रही बर्फबारी के असर से हो रहा है.
लगातार दूसरे दिन प्रदेश के सभी शहरों में रात का पारा 15 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की है. साथ ही ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल सकता है.
15 डिग्री से नीचे पंहुचा पारा
भोपाल, जबलपुर, के अलावा शहडोल के कल्याणपुर, पचमढ़ी, शाजापुर, अमरकंटक, मंडला, शिवपुरी के पिपरसमा, उमरिया और राजगढ़ में रात का तापमान 10 डिग्री से कम है, जबकि बाकी शहरों में तापमान 15 डिग्री से नीचे है.
मौसम विभाग ने पारे में बढ़ोतरी होने की बात कही है, 25 नवंबर से तेज ठंड का दौर फिर से आएगा, इधर, शनिवार सुबह ग्वालियर, मुरैना, भिंड और दतिया में मध्यम कोहरे का असर देखने को मिला.
ठंड और कोहरे से परेशान हुए लोग
फिलहाल ठंड और कोहरे का डबल अटैक लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट की संभावना है.
मौसम विभाग ने आज शीतलहर और कोहरे का खतरा बढ़ने की चेतावनी दी है, जिसके चलते ठिठुरन और बढ़ने की संभावना है. शुक्रवार को प्रदेश के पचमढ़ी शहर में रात का सबसे कम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बता दें कि नवंबर में राजधानी में रात का तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है, पिछले 10 साल से ऐसा ही ट्रेंड रहा है, इस बार भी दूसरे सप्ताह से पारा तेजी से लुढ़क रहा है और यह 9.4 डिग्री पहुंच गया है.