Delhi Pension Scheme: दिल्ली के बुजुर्गों के लिए दिल्ली (Delhi) सरकार ने एक बड़ा फैसला कर दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले AAP सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन स्कीम को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया, इस स्कीम में 80 हजार नए बुजुर्गों को और जोड़ा गया है.
बुजुर्गों के लिए आई खुशखबरी
बता दें पहले 4.50 लोगों को इस स्कीम का फायदा मिलता था, अब पांच लाख से ज्यादा बुजुर्ग इस स्कीम के दायरे में आएंगे, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, CM आतिशी (CM Atishi) और कैबिनेट और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार (25 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली के बुजुर्गों को नई सौगात देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली (Delhi) में बुज़ुर्गों की पेंशन फिर से शुरू कर दी गई है. पेंशन के लाभार्थियों ने 80 हजार और लोगों के नाम जोड़े गए हैं. इन लोगों को अब पेंशन मिलेगा.
इन्हे मिलेंगे हर महीने 2500 रुपए
60 से 69 साल तक के बुजुर्गों को हर महीने 2000 रुपए दिए जाएंगे, वहीं 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना मिलेगा, स्कीम का ऐलान करते हुए दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, बुजुर्गों के आशीर्वाद से वह जेल से बाहर आए थे.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, पिछले 24 घंटे में दस हजार आवेदन आए हैं. हमने पेंशन राशि एक से बढ़ाकर दो हजार और डेढ़ से ढाई हजार कर दिया है. यह देश भर में सबसे ज्यादा राशि है. आप प्रमुख ने कहा कि बुजुर्गों की पेंशन रोकना पाप है.
पेंशनधारकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
साल 2015 में 3.32 बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी. हमारी सरकार ने इसे बढ़ाकर 4.50 लाख कर दी है. यानी दिल्ली में वृद्धावस्था पेंशनधारकों की संख्या में 80 हजार की बढ़ोतरी हो रही है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है, अगले दो महीने में चुनाव हो सकते हैं, पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं.