Rahul Gandhi: संविधान दिवस (Constitution Day) की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) तालकटोरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम को संबोधित किया, वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन खुद कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया था. लेकिन संबोधन के बीच में ही उनका माइक बंद हो गया.

माइक बंद होने पर क्या बोले राहुल?

बता दें कि जैसे ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बोलना शुरू किया, तभी उनका माइक बंद हो गया, वहीं उनका माइक काफी देर तक बंद रहा. लेकिन जब उनका माइक ठीक हुआ तो उन्होंने कहा कि जितना माइक बंद करना है कर लो मैं फिर भी बोलूंगा.
t
माइक के बंद हो जाने के बाद पार्टी नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी, गौरतलब है कि राहुल गांधी कई बार संसद में उनका माइक बंद करने का आरोप लगा चुके हैं, लेकिन अब तो खुद उनकी ही पार्टी के कार्यक्रम में माइक बंद होने पर राहुल गांधी भी मुस्कुराते दिखाई दिए.

माइक के चालू होने के बाद जब राहुल गांधी ने फिर से बोलना शुरू किया तो उन्होंने कहा कि दलितों की बात करने पर माइक बंद कर दिया जाता है. मेरा माइक ऑफ करोगे तो मैं फिर भी बोलूंगा. मैं अपनी बात पूरी करके रहूंगा.

संविधान हिंसा की इजाजत नहीं देता- राहुल

राहुल ने संविधान दिवस पर कहा कि संविधान अहिंसा का रास्ता दिखाता है. संविधान सत्य और अहिंसा की किताब है. संविधान हिंसा की इजाजत नहीं देता. उन्होंने कहा कि जहां भी हमारी सरकार आएगी, हम वहां जातिगत जनगणना कराएंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले हमने तेलंगाना में जातिगत जनगणना से जुड़ा काम शुरू किया, इसमें जो सवाल पूछे जा रहे हैं, वो प्रदेश के दलितों, पिछड़ों, गरीबों ने मिलकर तय किए हैं, मतलब तेलंगाना की जनता ने जातीय जनगणना का प्रारूप डिजाइन किया है.