Weather Forecast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) इस समय कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की मार झेल रहे हैं. उत्तर भारत की बर्फबारी के असर से एमपी में भी ठंड बढ़ने लगी है, वहीं देश के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी और शीतलहर देखने को मिल रही है.

मंगलवार को भी प्रदेश के पचमढ़ी (Pachmarhi) शहर की रात सबसे ठंडी रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड देखी जा सकती है. माह के अंत की तारीख भीषण ठंड का अनुमान है.

राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है, वहीं करीब छः शहरों में रात का पारा 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

बता दें मौसम विभाग ने ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ने की चेतावनी दी है, इसके साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना भी जताई गई है, वहीं 29 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ेगी, खासकर मंडला और पचमढ़ी में ठंड का असर ज्यादा है, मौसम विभाग ने कोहरा छाने की भी संभावना जताई है और ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ने का अलर्ट जारी किया है.

पचमढ़ी में रही सबसे ज्यादा ठंड

प्रदेश के पचमढ़ी शहर में सोमवार को भी रात का न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया, जो कि 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, मंडला में पारा 7.6 डिग्री तक गिर गया, भोपाल में 9.8 डिग्री, नौगांव में 9.3 डिग्री और उमरिया में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

दरअसल, उत्तर भारत में बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में लगातार गिरावट आ रही है, मौसम विभाग ने आज कोहरे की भी चेतावनी जारी की है, राजधानी भोपाल समेत पांच शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया.