Eknath Shinde Press Conference: महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम को आए अब 5 दिन हो रहे हैं और अभी भी अगले मुख्यमंत्री को लेकर महायुति में खींचतान जारी है. लेकिन अब इसी बीच शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
एकनाथ शिंदे ने दिया बड़ा बयान
इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि मैं अपने आप को कभी मुख्यमंत्री नहीं समझता हूं. मैं हमेशा अपने आपको कॉमन मैन समझता हूं. शिंदे ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को फोन किया था. मैंने उनसे कहा कि हमारी तरफ से मुख्यमंत्री को लेकर कोई अड़चन नहीं आएगी.
वहीं अब शिंदे के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि बीजेपी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नाम का ऐलान कर सकती है.
महायुति पर विश्वास के लिए किया धन्यवाद
तय समय से करीब 50 मिनट की देरी से पीसी करते हुए शिंदे ने कहा, सबसे पहले सभी वोटरों का धन्यवाद. सभी पत्रकारों का धन्यवाद करता हूं. हमें लैंड स्लाइड विक्टरी मिली है, लोगों ने महायुति पर विश्वास किया है. इसके आप सभी को धन्यवाद करता हूं.
उन्होंने आगे कहा कि पिछले ढाई साल में सरकार में आने के बाद हमारी सरकार ने कई योजनाओं शुरू किया और उसे आगे बढ़ाया. हमने इस दौरान प्रचंड काम किया है. यह जीत जनता की जीत है.
इस दौरान शिंदे ने कहा कि मैंने हमेशा राज्य की बेहतरी के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की लाडली बहनों का मैं लाडला भाई हूं. अभी बहुत काम करना है. मैंने ढाई साल में राज्य के लिए खूब काम किया है. आगे भी हम इसी रफ्तार से काम करेंगे.महायुति मजबूत है और हम सब मिलकर काम करने को तैयार हैं.
सीएम की सीट पर जारी सस्पेंस
दरअसल, महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही नए मुख्यमंत्री को लेकर खींचतान जारी है. चाहे एकनाथ शिंदे हों, देवेंद्र फडणवीस हों या फिर अजित पवार…
तीनों के ही समर्थक अपने नेता को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. इसकी बानगी नतीजे वाले दिन भी देखने को मिली थी, जब तीनों नेताओं के समर्थकों ने खुलकर अपने लीडर को सीएम बनाने की मांग शुरू कर दी थी.