MP Weather Update Today: उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इन दिनों बर्फबारी हो रही है और इन्ही बर्फीली हवाओं के चलते मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तापमान गिरता ही जा रहा है. इस समय एमपी में कड़कड़ाती ठंड और कोहरा देखने को मिल रहा हैं.
प्रदेस का न्यूनतम तापमान गिरकर 5.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. जिसके चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. तापमान में गिरावट के साथ आज कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है.
पारा 10 डिग्री से नीचे हुआ दर्ज
बता दें बुधवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित सात शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पचमढ़ी शहर की रात सबसे ठंडी रही. यहां पर रात का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ.
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में शीत लहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. आज सुबह से ही मध्य प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है. हालांकि, ये कोहरा दोपहर तक खत्म हो जाएगा.
पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फवारी
इस समय पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर देखा जा रहा है. वहीं पश्चिम-उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही है, जिसके कारण उत्तरी हवाएं प्रदेश में दाखिल हो रही है. और यही वजह है कि रात का पर लगातार लुढ़क रहा है.
वहीं अगर बात करें मध्य प्रदेश (MP) के पिछले 24 घंटे के तापमान की तो सबसे कम तापमान हिल स्टेशन पचमढ़ी (Pachmarhi) में दर्ज किया गया है. यहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.