MP Weather: पिछले 48 घंटे के अंदर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

एमपी में अड़ेगी कड़कड़ाती हुई ठंड

एमपी (MP) में कोहरा और शीतलहर की स्थिति भी बन सकती है. खासकर मालवा-निमाड़ क्षेत्र में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिलेगा. गुरुवार को प्रदेश के कई शहरों में रात के न्यूनतम तापमान में उछाल देखने को मिला था. वहीं 24 घंटे के अंदर ही न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान में और गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में दिसंबर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

मौसम में होगा बदलाव, बढ़ेगी ठंड

बता दें कि 30 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे सर्द हवाएं तेज होंगी और ठंड और कोहरे के साथ शीतलहर की स्थिति बनेगी. मौसम विभाग के अनुसार इस विक्षोभ के असर से उत्तर भारत में बर्फबारी भी हो सकती है, जिसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा.

प्रदेश में सुबह और रात के समय कड़कड़ाती ठंड और कोहरा देखने को मिल रहा हैं. राजधानी भोपाल सहित 10 से ज्यादा शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.

मौसम में बदलाव से ठंड बढ़ेगी और ठिठुरन महसूस होगी, जिससे लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है. गुरुवार को मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान मंडला में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.