Agra Taj Mahal News: देश के सबसे प्रतिष्ठित और विश्व धरोहर स्थल ताजमहल (Taj Mahal) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अराजक तत्वों ने यह धमकी टूरिज्म विभाग के आधिकारिक मेल पर दी है. धमकी मिलने के बाद ही ताजमहल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

पर्यटन विभाग को भेजे गए ईमेल में ताजमहल (Taj Mahal) में सुबह 9 बजे बम फटने की बात कही गई है, इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं, ताजमहल व उसके आसपास सर्च अभियान चलाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई.

ताजमहल के अंदर जाँच शुरू

वहीं आगरा पुलिस (Agra Police) मेल और इसे टूरिज्म विभाग को भेजने वाले की पहचान में जुट गई है. ताजमहल की सुरक्षा के क्रम में एक तरफ बाहरी क्षेत्र में आगरा पुलिस तो ताजमहल के अंदर सीआईएसएफ ने सघन चेकिंग शुरू कर दी है. इसके लिए डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है.

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग (Uttar Pradesh Tourism Department) की ईमेल आइडी पर मंगलवार सुबह 7:53 बजे ईमेल आया, ईमेल में ताजमहल को उड़ाने की धमकी दी गई, ईमेल में लिखा, ‘ताजमहल में बम लगा हुआ है, जो सुबह 9 बजे फट जाएगा,’ कार्यालय खुलने के बाद सुबह 11 बजे विभाग को धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिली।

बम होने की सुचना से मचा हड़कंप

सूचना मिलते ही इन सभी विभागों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मौके पर पहुंचे सभी विभागों के अधिकारियों ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है. इसी क्रम में डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम को बुलाकर ताजमहल के अंदर और बाहर सघन जांच कराई जा रही है.

यहां तक कि संदेह होने पर कई जगह जमीन खोद कर भी बम की तलाश की गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक ताजमहल परिसर में बम होने के कोई सुराग नहीं मिले हैं.

बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने ताजमहल के गेट, उसके आसपास और दशहरा घाट पर जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, ताजमहल के रास्तों पर बने बैरियर पर इसके बाद सख्ती बढ़ा दी गई, एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि ईमेल भेजने वाले की जांच की जा रही है.