Maharashtra CM Swearing In Ceremony: महाराष्ट्र में आज (गुरुवार) होने वाले शपथग्रहण समारोह (swearing-in ceremony) में कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे, प्रधान मंत्री मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह भी आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहेंगे

वहीं समारोह से पहले देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सिद्धिविनायक मंदिर पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने से पहले देवेंद्र फडणवीस मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं.

शरद पवार और उद्धव ठाकरे नहीं होंगे शामिल

बता दें कि समारोह में एनसीपी (शरद पवार गुट) के शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे शामिल नहीं होंगे. समारोह में शामिल होने के लिए विपक्ष को भी आमंत्रण भेजा गया था.

फडणवीस ने शरद पवार को फोन भी किया. पवार दिल्ली में होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे, मुंबई एयरपोर्ट पर इन नेताओं के लिए प्रोटोकॉल तहत निर्देश दिए गए हैं.

तीसरी बार लेंगे सीएम पद की शपथ

यह तीसरी बार है कि नागपुर के विधायक फडणवीस (Devendra Fadnavis) महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने और 23 नवंबर को उसके परिणाम सामने आ जाने के करीब दो हफ्ते तक बातचीत चली और फिर आज फडणवीस के नेतृत्व में सरकार का गठन होने जा रहा है.

देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को सरकार गठन का औपचारिक दावा करने के लिए शिंदे और पवार के संग राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी. उन्होंने गठबंधन के घटक दलों के समर्थन वाले पत्र राज्यपाल को सौंपे थे. इसके बाद राज्यपाल ने फडणवीस को नई सरकार का नेतृत्व संभालने का न्योता दिया था.