
Weather Forecast: एक बार फिर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित अधिकांश शहरों में बुधवार की सुबह से बादल छाए रहे, जिसके कारण दिन और रात के तापमान में काफी बढ़ोतरी देखी गई.
मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान नर्मदापुरम (Narmadapuram) संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है. इस दौरान कुछ जगह बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकता है.
तापमान में फिर हुई बढ़ोतरी
चक्रवात के चलते दिन में तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगा. हालांकि, रात के तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगा. प्रदेश भर के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने से मौसम शुष्क बना रहा और बीते दिनों के मुकाबले तापमान में फिर बढ़त हुई.
बता दें राजधानी भोपाल के रात के न्यूनतम तापमान में सबसे अधिक 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. वहीं नौगांव और नर्मदापुरम में भी करीब 3 डिग्री तक तापमान बढ़ गया. बता दें, बीते दिनों प्रदेश भर में शीतलहर ने लोगों को ठिठुरा कर रख दिया था. अचानक मौसम में आए इस बदलाव के कारण सर्द हवाओं का असर खत्म हो गया है.
जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के मुताबकि, मध्य प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से बर्फीली हवाएं तेजी से आएंगी, जिससे पूरे प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. इसकी साथ प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो जाएगी.
वहीं अगर प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात करें तो बुधवार को भोपाल में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. यहां तापमान सबसे कम 26.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा इंदौर में 27.2 डिग्री, उज्जैन में 27.5 डिग्री, ग्वालियर में 29.2 डिग्री और जबलपुर में 29.7 डिग्री दर्ज हुआ.